नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अब 600 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। अब तक लाभार्थियों को 703 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिल रहा था। यह फैसला आज बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक में लिया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कैबिनेट के फैसलों पर ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी।