---Advertisement---

बागबेड़ा निवासी देर रात जगे रहना! वरना मिस कर जाओगे यह!

On: January 20, 2025 3:12 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय समाजसेवियों के अथक प्रयास से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित पानी टंकी पंप का नया बेयरिंग लगा दिया गया है। बेरिंग को फिटिंग करने के पश्चात टंकी में पानी चढ़ाने का कार्य जारी है। पानी चढ़ाने के पश्चात देर रात्रि तक पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी।

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि स्पेयर वाले खराब पड़ी मोटर पंप को भी जल्द दुरुस्त किया जाएगा ताकि एक मोटर की खराबी होने पर दूसरे मोटर को इंस्टॉल कर नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो सके। पंसस सुनील गुप्ता ने आगे बताया कि पंप की बैरिंग टूट जाने के कारण पिछले दो दिनों से सुबह एवं शाम दोनों बेला में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के पानी उपभोक्ता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास एवं दूर दराज तथा पानी खरीद कर लोग अपना दैनिक कार्य चला रहे थे।

इस दौरान मुखिया राजकुमार गोड, मुखिया उमा मुंडा के प्रतिनिधि केडी मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, अभिषेक उपाध्याय, समाजसेवी सुबोध झा, सुनील सिंहा,सिकंदर, संजय सहित कई स्थानीय लोगो का योगदान रहा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now