धनबाद: भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीएम सिंह को बर्थडे की बधाई देकर लौटते ग्यारह कुंड भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शशिकांत दुबे की बाइक कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान पीछे से ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके वारदात पर ही उनकी मौत हो गई जबकि बाइक पर उनके साथ सवार पीछे बैठे विपिन पासवान दूसरी तरफ गिर गए जिससे उन्हें हल्की चोट आई और उनकी जान बच गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक के साथ फरार हो गया लेकिन बाद में निरसा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि घटना गोबिंदपुर के जंगलपुर के समीप NH2 पर घटी है। जंगलपुर के पास एक कुत्ते को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी, जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने शशिकांत दूबे को कुचल दिया। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि सड़क पर दूसरे साइड गिरने के कारण बाइक के पीछे बैठे साथी विपिन पासवान को हल्की चोट लगी।
दूसरी ओर इस बात की खबर मिलते ही सांसद पीएन सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, विधायक राज सिन्हा समेत काफी संख्या में भाजपा व भाजयुमो समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पाकर गोविंदपुर थाने की पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया।