---Advertisement---

उपायुक्त की अध्यक्षता में राशन वितरण संबंधी समीक्षात्मक बैठक संपन्न

On: September 3, 2024 1:11 PM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता गढ़वा

गढ़वा:- उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में मेराल प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ उनके द्वारा राशन वितरण किए जाने संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में राशन वितरण के तहत लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराने संबंधित निदेश दिए गए।

इस संबंध में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा ई-पॉस मशीन एवं तराजू में आ रही परेशानियों के बारे में बताया गया। साथ ही मशीन की बैटरी, चार्जर खराब होने की स्थिति से भी अवगत कराई गई। इस संदर्भ में उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडे को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।

इसके अतिरिक्त पीवीटीजी डाकिया योजना, धोती साड़ी वितरण योजना, एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस अंतर्गत खाद्यान्न वितरण समेत अन्य की समीक्षा की गई। लाभुकों को ससमय राशन वितरण उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने की बात कही गई।

साथ ही राशन वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कोताही को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही गई। उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रभारी एवं मेराल प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली के दुकानदार आदि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now