टेक्निकल एवं सिविल वर्क से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न, रांची उपायुक्त ने सभी योजनाओं पर की चर्चा।

ख़बर को शेयर करें।

रांची :- उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-20 जुलाई 2023 समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में टेक्निकल एवं सिविल वर्क से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश यादव, जिला योजना प्रभारी पदाधिकारी सह जिला विकास शाखा पदाधिकारी, श्री विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता, जिला अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास कार्य प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, कार्यपालक अभियंता स्वर्ण रेखा वितरण प्रमंडल राँची, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी राँची एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक में सभी अभियंताओं के विभागवार कार्यो की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, पथ निर्माण, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, एन•आर•ई•पी• द्वारा किये जा रहें कार्य की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अभियंता को निर्देश दिया गया कि भविष्य में योजनाओं के कार्यान्वयन में यदि कोई समस्या उत्पन्न होती हैं, तो इसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दे, ताकि योजना के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की समस्या ना हो। सभी योजना तय सीमा पर पूरा कराने के लिए सभी को अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा गया।

उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को यह निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में भूमि संबंधी समस्या अथवा अन्य समस्या उत्पन होने पर इसकी सूचना अविलंब लिखित रूप में जिला प्रशासन को इसकी सूचना देना सुनिश्चित करेंगे ताकि उसका निराकरण अविलंब कराया जा सकें एवं योजना कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जा सकें। योजना के कार्यान्वयन में भूमि से संबंधित अथवा भूमि उपलब्धता में कठिनाई के संबंध में प्रतिवेदन जल्द से जल्द अपर समाहर्त्ता राँची को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने बैठक में सभी अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का कार्य प्रारंभ करने के पूर्व विभागीय निदेशानुसार निश्चित रूप से योजनाओं का शिलान्यास जन प्रतिनिधि से कराना सुनिश्चित करेंगे। जिससे जन प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन के ऊपर आस्था बनी रहेगी। जिससे उनकी और जिला प्रशासन की सहभागिता बनी रहेगी। ताकि योजना जमीनी स्तर पर सफल होगी।

उपायुक्त ने जिला परिषद कार्यालय के पी•एल• खाता में विभिन्न विभागों की जमा राशि के खर्च संबंध में संबंधित अधिकारी से चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ जमा पी•एल• खाता की राशि जो राज्य संपोषित व्यय के लिए खर्च किये जाते हैं, जो अब तक खर्च नही हुऐ हैं। जो राशि खर्च नही हुई है, वह राशि राज्य सरकार के खजाने में होनी चाहिए। सबसे ज्यादा राशि जिला पर्यटन विभाग में है। जो खर्च नही हुई हैं एवं अन्य विभागों में भी यह राशि खर्च नही हुई है। जिसपर क्रमवार चर्चा करते हुए उपायुक्त, राँची द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया कि सचिव, जिला परिषद के पी•एल• खाता में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की राशि व्ययगत होने से बचाने के लिए पुस्तातंरित की गई हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में निदेशित किया गया कि जो भी राशि उनके पी•एल• खाता में पुस्तातंरित की गई है, उस राशि का योजनावार/वर्षवार आवंटन एवं व्यय तथा अवशेष राशि का अघतन प्रतिवेदन तैयार कर जिला परिषद को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया, की जिस राशि की आवश्यकता अब नही रह गई है, उस राशि को अविलंब सरकारी खजाने में जमा कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना/प्रखंड सह अंचल कार्यालय, डी•एम•एफ•टी• मद/पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग/जिला अनाबद्ध निधि/ सी•एस•आर• एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना की समीक्षा करते हुए इसके निर्माण में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि ये सारी योजना ससमय पूर्ण हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि राँची शहर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के चलते सड़क खराब होने के कारण कई जगह सड़क जर्जर एवं गड्ढे युक्त हो गई हैं। जिससे आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसका सामना आम लोगों से लेकर खास लोग कर रहें हैं। जो एक गंभीर समस्या बन गया है। सभी योजनाएं महत्वपूर्ण हैं, इसे नकारा नही जा सकता हैं। लेकिन आम लोगों की सहूलियतों का ध्यान रखना भी जिला प्रशासन की जिम्मेदारी हैं। इसलिए इससे संबंधित सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें, की सड़क में बने गड्ढे जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही हैं, उसकी मरम्मति अतिआवश्यक हैं। सड़क निर्माण के दौरान अप्रोच रोड़ भी बनाये, ताकि जाम से बहुत हद तक छुटकारा मिलें। साथ ही उपायुक्त, राँची सभी अधिकारियों को विशेष रूप से कहा कि किसी योजना में ली गई भूमि का अधिग्रहण ससमय हो, साथ शहर में चल रहें सभी निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान देते हुए। कार्य में प्रगति लाये। राँची में विद्यालयों में जो छोटे-छोटे मरम्मति के कार्य चल रहें हैं, वैसे विद्यालय जहाँ मरम्मति का कार्य पूर्ण नही हुआ हैं, वहाँ टेबल टेंडर निकाल कर कार्य पूरा कराये। ये सभी कार्य पक्के बिल के रूप से पूरा कराये।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा हैं, की मैकलुस्कीगंज में पर्यटन विकास के लिए कई कार्य होना हैं, जैसे-डेगाड़ेगी नदी के पास सड़क निर्माण, पर्यटकों के बैठने के लिए शेड, नकटा पहाड़ी को टूरिज्म के लिए विकसित करने के लिए इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने को कहा गया एवं यहाँ जो रेलवे क्रोसिंग हैं, वहाँ R•O•B• हेतु प्रस्ताव बना कर देने को कहा गया। ताकि इसका निर्माण हो सकें।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारियों से यह जोर देकर कहा कि सभी बैठक से संबंधित अधिकारी/पदाधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। प्रायः देखा जाता हैं, की संबंधित अधिकारी बैठक में शामिल नही रहते हैं, जिसके कारण संबंधित समीक्षा पर चर्चा नही हो पाती हैं। उपायुक्त राँची ने इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी संबंधित बैठक में उससे संबंधित सभी अधिकारी/पदाधिकारी को मौजूद रहने के लिए कहा एवं नही आने पर संबंधित अधिकारी/पदाधिकारी को शो-काऊज करने का निर्देश दिया।

Video thumbnail
कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश! ट्रैक पर रखी सिलेंडर से टकराई, बाल बाल बची
01:32
Video thumbnail
मंत्री ने किया 36 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक डिग्री कॉलेज भवन का भूमि पूजन
04:02
Video thumbnail
बिहार फिर भीषण ट्रेन दुर्घटना,बक्सर में मगध एक्सप्रेस दो भाग में बंटी
01:08
Video thumbnail
झारखंड देश का पहला राज्य जो वकीलों को देगा पेंशन
03:28
Video thumbnail
गांव के ही तालाब से व्यक्ति का मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
01:33
Video thumbnail
चिनिया में एक ही परिवार के चार लोगों को सांप ने काटा,तीन की मौत, एक की स्थिति गंभीर
04:41
Video thumbnail
मानगो:तीज पूजा कर लौटती सीमा से घर के पास ही 3 लाख के गहनों की ऐसी हुई लूट, सीसीटीवी में कैद
02:24
Video thumbnail
गढ़वा : जिला ओलंपिक संघ ने खेल मंत्री को किया सम्मानित
03:37
Video thumbnail
गढ़वा में अपराधियों की अब खैर नहीं! एक स्कैन पर हाजिर हो जाएगी पुलिस
02:03
Video thumbnail
पेयजल मंत्री के नाकामी के कारण झारखंड में पेयजल का कार्य निचले पायदान पर : सतेंद्रनाथ
04:22
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles