राजद स्थापना दिवस:अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने राजद कार्यकर्ताओं को दी बधाई,बोले नफरत फैला रही है भाजपा

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर :राष्ट्रीय जनता दल का 27 वें स्थापना दिवस पर 8 जुलाई को पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव को सुधीर कुमार ने बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पक्षधर है देश में इन दिनों नफरत का माहौल भाजपा और आर एस एस की ओर से फैलाया जा रहा है इसका विरोध पार्टी के कार्यकर्ता डटकर करेंगे। संविधान को दरकिनार कर देश में तानाशाही सरकार चलाई जा रही है । महंगाई चरम सीमा पर है देश में हिंदू मुस्लिम के बीच विभेद पैदा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैर भाजपा राज्य सरकारों को गिरा कर भाजपा की सरकार गलत ढंग से बना रही है इसका विरोध करना है। पार्टी की स्थापना दिवस पर राजद नेता एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर उक्त बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है सभी सामाजिक न्याय के मानने वाले दल एक मंच पर आ रहे हैं इससे मोदी में बेचैनी है। विपक्षी दलों के नेताओं पर ईडी और सीबीआई के माध्यम से गलत ढंग से मुकदमा कर जेल भेजा जा रहा है और कुछ को भाजपा में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जाता है संविधान को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। देश में दलितों आदिवासियों अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील है कि भाजपा के खिलाफ मुखर होकर विरोध करें।