सिल्ली : रांची पुरुलिया मुख्य पथ के बुढ़ाम रघुनाथ चौक से लोटा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर लोटा गाढ़ापार बस्ती के समीप बारिशों के कारण बर्षों पुराना विशाल कटहल का पेड़ गिर गया है। इससे ग्रामीणों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के शिवशंकर प्रसाद, सुभाष चन्द्र महतो, तरुण कुमार आदि ने बताया कि बारिश के कारण बीते मंगलवार को रास्ते पर ही पेड़ गिर गया है। इससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे लोटा , नागेडीह एवं गोड़ाडीह पंचायत के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने के कारण एम्बुलेंस समेत अन्य वाहन चालक अन्य रास्ते से घुम कर जाना पड़ता है। जिसमें रास्ता संकरी होने कारण भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि वे वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। परंतु अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है गिरे हुए पेड़ को तुरंत हटवाया जाए ताकि ग्रामीणों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।