---Advertisement---

गढ़वा में 9 करोड़ की लागत से होगा सड़क का निर्माण, जिले में विकास का पहिया अब रुकने वाला नही है : मंत्री मिथिलेश

On: August 17, 2024 5:54 AM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में नौ करोड रुपए  अधिक की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। गढ़वा प्रखंड में एनएच 343 से बीरबंधा तक 10.25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण नौ करोड़ 4 लाख 19 हजार नौ सौ रुपए की लागत से होगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली इस सड़क की स्वीकृति झारखंड सरकार ने प्रदान कर दी है।

जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह अति महत्वपूर्ण योजना है। इस सड़क के निर्माण से एक दर्जन से अधिक गावों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी। लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस सड़क का बेहतर निर्माण करने का वादा किया था। वह वादा आज पूरा हो गया है।

मंत्री ने कहा कि विकास विरोधी लोग चाहे जितनी भी ताकत लगा लें, यहां की जनता के आशीर्वाद से गढ़वा के विकास का पहिया रुकने वाला नहीं है। जनप्रतिनिधि को कार्य करने की यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो विकास में कोई भी बाधा आड़े नहीं आ सकती है। गढ़वा की जनता को भी अपने क्षेत्र में विकास के लिए हमेशा साथ खड़ा रहना होगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा के अधिकतम क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों की जगह बेहतर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। शेष बचे हुए सड़कों का भी निर्माण कार्य शीघ्र ही किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now