ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

RPF Constable & SI Recruitment 2024:- रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) और सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती की अधिसूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जल्द ही जारी की जाएगी। अधिसूचना कुल 2250 रिक्तियों के लिए जारी की जाएगी, जिनमें से 2000 कॉन्स्टेबल और 250 एसआई के पद शामिल हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन पीडीएफ को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियां भी जल्द ही घोषित की जाएंगी।

योग्यता

आरपीएफ (RPF) एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 10वीं पास होना आवश्यक है। वहीं उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमेन के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए होगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in को ओपन करना है।
• इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
• इसके बाद RPF Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
• इसके बाद RPF Constable and SI Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
• फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
• इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
• फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
• इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
• आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।

• अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *