प्रखंड के पांच से अधिक बेटियों को सदर विधायक ने उपहार स्वरूप भेंट किया लहंगा

Estimated read time 1 min read
Spread the love

हजारीबाग :- सदर विधायक मनीष जयसवाल के द्वारा निरंतर भाई यानी सदर विधायक के तरफ से बहनों को उपहार स्वरूप लहंगा भेंट किया गया। विधायक प्रतिनिधि स्वयं बहनों के बीच जा जा कर कर के लहंगा भेंट किया।

कटकमसांडी के विभिन्न गांवों में 5 से अधिक बेटियों को उनके विवाह के लिए उपहार स्वरूप लहंगा भेंट किया। विधायक मनीष जायसवाल की ओर से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने लोगों को लहंगा अपने हाथों सौंपा। लहंगा पाने वालों में हैदलाग के वर्षा कुमारी, बरगड्डा कला,के पूजा कुमारी,सुमन कुमारी, रेखा कुमारी, संगीता कुमारी,आदि शामिल है।

परिजनों ने सदर विधायक मनीष जसवाल के प्रति खूब आभार प्रकट किया है।विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा की क्षेत्र के विकास के लिए विधायक हमेशा कटिबद्ध हैं ।पिछले वर्ष की भांति इस बार भी लहंगा वितरण का कार्यकर्म किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महाबिर सिंह, भोला राणा, अनुराग मित्तल, लेखराज यादव,एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

संवाददाता -भास्कर उपाध्याय