---Advertisement---

साहिबगंज: अवैध खनन से ग्रामीण परेशान, ब्लास्टिंग से घरों तक आ रहे पत्थर; कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

On: July 17, 2025 1:27 PM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले के बरहड़वा प्रखंड के मयूरकोला मौजा में R. B. STONE WORK के द्वारा प्लॉट संख्या 788 मौजा 208 पर अवैध खनन करके समाप्त कर दिया गया है। ग्रामीणों की मानें तो वह अपने लीज एरिया से बाहर होकर चारों ओर अवैध खनन कर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय जब लोग सोते हैं, तब भी माफिया बेखौफ होकर ब्लास्टिंग करते हैं। महिलाएं और बच्चे लगातार डर के माहौल में जीवन जीने के मजबूर हैं। कई बार तो उछलकर आए पत्थरों से बच्चे और महिलाएं घायल भी हो चुके हैं।

महिलाओं ने बताया कि वे दिन में मनरेगा कार्य में जाती है और रात में जब वो घर लौटती हैं तो उस समय ब्लास्टिंग होने लगती है। इस कारण उनका घर के अंदर रहना भी अब खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब खनन माफियाओं से ब्लास्टिंग बंद करने की बात कही गई तो उल्टी ग्रामीणों को धमकियां मिलने लगीं।

आपको बता दें कि पत्थरों का यह अवैध खनन न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि लोगों की जान और माल के लिए भी सीधा खतरा बन चुका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिना देरी किए अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now