सिमडेगा/कोलेबिरा: सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में होने वाले महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शमशेरा टीम और संत जेवियर बरवाडीह कोलेबिरा के बीच खेला गया। जहां संत जेवियर बरवाडीह ने शमशेरा की टीम को हराकर जीत दर्ज की।