ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा से एक सनसनी खेज खबर आ रही है। जहां बीती रात पति को छोड़ लिव इन रिलेशन में रह रहे कपल पर पति राजेंद्र मार्डी ने कुल्हाड़ी से दनादन वार कर दिया। इस घटना में प्रेमी भोला बिरूवा उर्फ रितेश बिरुवा की मौत की खबर है जबकि पत्नी सीतामढ़ी गंभीर रूप से घायलहै ण। जिसका इलाज एमजीएम में जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि राधा स्वामी सत्संग गेट के समीप हुई जहां भोला और सीता एक वर्ष से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। महिला सीता की शादी राजेन्द्र मार्डी से हुई थी और उनके चार बच्चे हैं।सीता एक साल से अपने पति से अलग रह रही थी।

बताया जा रहा है कि सीता एक साल से अपने पति से अलग रह रही थी और भोला के साथ रहने लगी थी। यह बात राजेन्द्र को नागवार गुजर रही थी। कई बार उसने विरोध भी किया लेकिन भोला द्वारा मारपीट कर उसे भगा दिया जाता था। बुधवार रात राजेन्द्र ने दोनों की हत्या की नीयत से घर में घुसकर सोए अवस्था में टांगी से हमला कर दिया। दोनों को घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां भोला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सीता की हालत गंभीर बनी हुई है।

आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। आरोपी राजेन्द्र मार्डी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *