Potaka:बागों पात्रों पाड़ा में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन
जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के धीरोल पंचायत के बागों ग्राम पात्रों पाड़ा में रविवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया.। पात्रों पाड़ा बागों में प्रतिमा स्थापित पूजा-अर्चना कर माता से विद्या की कामना की गयी। इसके पश्चात बच्चों व महिलाओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर सभी महिला-पुरूष शामिल थे।
- Advertisement -