रांची: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 20 फरवरी को सुनवाई होगी। फिलहाल शीर्ष अदालत ने उन्हें कोई राहत नहीं दी है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस पंकज मित्तल की बेंच में डीसी भजंत्री की याचिका पर सुनवाई चल रही है। मंजूनाथ भजंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल कर हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें चुनावी कार्य से दूर रखे जाने का आदेश दिया गया था। इसी आदेश के चलते विधानसभा चुनाव के दौरान भजंत्री को रांची उपायुक्त के पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह वरुण रंजन को यह जिम्मेदारी दी गई थी।