गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत ढोढरी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित लोगों के बीच सीधा संवाद स्थापित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संबोधित कर बताया गया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाएं जाने के उद्देश्य से की गई है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारियां प्रदान की जा रही है ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा बताया गया कि आज प्रत्येक तबके के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड से गरीब बीमार व्यक्ति का नि:शुल्क इलाज हो रहा है। सरकार गरीब कल्याण की योजनाएं बना रही है। हर पात्र हितग्राही को उसकी योजना में लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहर और गांव के सभी क्षेत्रों में वंचित हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा।
ज्ञात हो जिले के विभिन्न पंचायत में आईईसी मोबाइल वैन के जरिए केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए किया जा रहा है, इसके जरिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किए जा रहे हैं। योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेशन आदि के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित जानकारियां प्रदान की जा रही है।
मौके पर कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,गोड्डा श्री दयानंद प्रसाद जायसवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे