---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: कठुआ मुठभेड़ में दूसरा आतंकी भी ढेर; CRPF जवान शहीद, डोडा में 6 जवान घायल

On: June 12, 2024 9:27 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले के हीरानगर में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक एक और आतंकी के छिपे होने की संभावना है। इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हुआ था। वहीं सैदा सुखल गांव का एक नागरिक भी घायल हुआ है, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखा चना, चपाती, पाकिस्तान में बनी दवाईयां समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

डोडा में 6 जवान घायल

11-12 जून की मध्य रात्रि डोडा के चतरगला के ऊपरी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में सेना के पांच जवान सहित कुल छह घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now