गरियाबंद/रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें संगठन का बड़ा चेहरा और एक करोड़ का इनामी सीसी सदस्य मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्णा भी शामिल है।
आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि गोलीबारी अभी भी रुक-रुक कर जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, एसपी गरियाबंद निखिल राखेचा ने भी बालकृष्णा के मारे जाने की पुष्टि की है। इस अभियान में एसटीएफ, कोबरा (सीआरपीएफ की विशिष्ट इकाई) और राज्य पुलिस के जवान शामिल थे।
नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
इधर, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से भी बड़ी खबर आई है। यहां 16 नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी निचले स्तर के कैडर थे और जनताना सरकार, चेतना नाट्य मंडली और माओवादी पंचायत मिलिशिया से जुड़े थे। एसपी नारायणपुर रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि इन नक्सलियों ने मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जताई है।
दंतेवाड़ा में नक्सलियों की IED वारदात, दो जवान घायल
इसी बीच दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक और कायराना वारदात को अंजाम दिया। मालेवाही थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में CRPF की 195वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए। यह घटना इंद्रावती नदी पर बने सातधार पुल के पास हुई, जब जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे।
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी उपलब्धि
गरियाबंद की मुठभेड़ और नारायणपुर में हुए आत्मसमर्पण को सुरक्षा एजेंसियां नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी उपलब्धि मान रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सलियों के मनोबल को तोड़ेगी और सुरक्षा बलों का दबदबा और मजबूत होगा।
गरियाबंद में बड़ा नक्सल एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया

