---Advertisement---

सरायकेला: प्रसिद्ध डॉक्टर की अपहरण के बाद हत्या, दो अपराधी गिरफ्तार

On: August 29, 2024 11:54 AM
---Advertisement---

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बी. मंडल की गुरुवार सुबह अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। उनका शव पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के कवाली थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। डॉक्टर की हत्या को अंजाम देने के बाद बिना नंबर के सफेद रंग के बोलेरो से भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जिनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। हालांकि, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

बताया जाता है कि गुरुवार सुबह 10 बजे राजनगर स्थित डॉ. बी मंडल के आवास स्थित क्लीनिक से अपराधियों ने उनका अपहरण कर बोलेरो में जबरन लेकर भाग रहे थे। जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद अपराधियों ने उनकी हत्या कर शव को फेंक कर भागने का प्रयास करने लगे। तब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी भागते हुए अपराधियों का पीछा कर दो अपराधियों को पकड़ लिया गया साथ ही एक अपराधी त्रिदेव गोप जो राजनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह भागने में सफल रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now