---Advertisement---

सरायकेला:एसई रेलवे भारत‌ स्काउट्स एंड गाइड्स लोकल एसो० आदित्यपुर व सीएंडडब्ल्यू विभाग का सामूहिक योग

On: June 21, 2025 9:23 AM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां:एसई रेलवे भारत‌ स्काउट्स एंड गाइड्स लोकल एसोसिएशन आदित्यपुर और सीएंडडब्ल्यू विभाग आदित्यपुर ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ योग में भाग लिया।

जिसमें डीएमई सिद्धांत वर्मा ,एस.एस.ई ए.के.मंडल, बिश्वनाथ राव आरपीघा, डी.के.सिन्हा,प्रसाद जी, ग्रुप लीडर आदित्यपुर संजीत कुमार महतो , बेहरा,संतोष,सचिन,हितेश,राजू आदि कर्मचारी और स्काउट सदस्यों शामिल हुए l

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now