---Advertisement---

पतरातू: पेड़ से गिरने से मजदूर की मौत,
पीवीयूएनएल प्रबंधन से मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि

On: June 7, 2025 1:15 PM
---Advertisement---

पतरातू: पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में लेवर सप्लाई में कार्यरत प्रभु महतो की मौत अपने कार्यस्थल पर सुबह जामुन पेड़ से गिरने के दौरान हो गई। जानकारी के अनुसार बरतुआ बस्ती निवासी प्रभु महतो पीवीयूएनएल लेबर सप्लाई के द्वारा कार्यरत रात्रि पाली में कार्यरत थे। सुबह करीब 5:30 बजे जामुन के पेड़ से गिर गए। कार्यस्थल पर मौजूद अन्य कर्मियों द्वारा उसे पीवीयूएनएल अस्पताल लेकर जाया गया। जहां अस्पताल कर्मियों द्वारा असहजता दिखाते हुए मरीज को भर्ती लेने से इनकार कर दिया गया। फिर उपस्थित लोगों द्वारा घायल मजदूर को अपने वाहन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पतरातू ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुन मृतक के परिवार एवं आस पास के ग्रामीण, शव को घटनास्थल पर रखकर उचित मुआवजे की मांग करने लगे।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक रौशन लाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सह जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर पीवीयूएनएल प्रबंधन से मृतक के आश्रितों के लिए उचित मुआवजे की मांग की गई। प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुआवजे के लिए वार्ता विफल होने के कारण मृतक के परिवार के संग ग्रामीणों एवं प्रतिनिधियों द्वारा पीवीयूएनएल निर्माणाधीन प्लांट के आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर धरना पर बैठ गए। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों एवं प्रतिनिधियों द्वारा पीवीयूएन एल प्रबंधन से सकारात्मक बातचीत नहीं होने के कारण प्लांट के सभी रास्तों को बंद कर धरना पर ही बैठे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now