---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 13 वर्षीय बच्ची की मौत, चालक गिरफ्तार

On: January 2, 2026 9:43 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): भवनाथपुर–श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर ब्लॉक मोड़ स्थित जंगीपुर के पास बुधवार की शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान जंगीपुर गांव निवासी सुरेंद्र उरांव की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सगमा गांव निवासी रामप्रवेश पाल का पुत्र सोनू कुमार बाइक से भवनाथपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। इसी दौरान चांदनी कुमारी अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए दुकान जा रही थी। बाइक की गति अधिक होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और अनियंत्रित होकर सीधे बच्ची को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक समेत चालक को पकड़ लिया और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल चांदनी कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक व चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now