जय श्रीराम..जय हनुमान के जयकारों से गूंजा श्री बंशीधर नगर, निकली भव्य शोभायात्रा, शहरवासियों की उमड़ी भीड़, राम भक्तों ने बनाया नया रिकॉर्ड..

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– रामलाल के जन्मोत्सव के बाद मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा। एक ही नारा एक ही नाम जयश्रीराम.. जयश्रीराम तो रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी.. जैसे गीतों से श्री बंशीधर नगर गुंजायमान हो उठा। रामनवमी उत्सव को लेकर श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। बुधवार की शाम 5 बजे लालाबागी गोसाईबाग से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा मुख्य मार्ग से चचेरिया,बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड, हेन्हों मोड होते हुए भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक गया। वहां से पुनः उसी मार्ग से वापसी होकर बस स्टैंड पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद सभी राम भक्त कार्यक्रम स्थल पहुंचे। शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों ने एक ही स्वर में बोलते हुए एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम के गूंज से पूरा अनुमंडल मुख्यालय भक्तिमय में लीन हो गया।

रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी गीत के साथ शहर में निकाली गई, राम दरबार की झांकी को देखने के लिए शहरवासी उमड़ पड़े।

इस अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा सभी स्थानों पर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। श्री राम सेना के नेतृत्व में निकाले गए शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों ने तरसा तथा रिकॉर्डिंग भक्ति गीतों पर जमकर झूमे। वहीं पारंपारिक तरीके से लाठी चलाने का भी प्रदर्शन लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। शोभा यात्रा में श्रीराम सेना,हिंदू सेना,भगवा दल,महावीर सेना,बजरंग दल सहित कई समितियां शामिल हुए।

शोभा यात्रा के दौरान भगवा ध्वज लहराते हुए युवाओं की टोली में काफी उत्साह देखा गया। माना जा रहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के बाल रूप रामलाल के आगमन पर इस वर्ष का राम जन्मोत्सव जुलूस श्री बंशीधर नगर में ऐतिहासिक रहा। भगवान राम के जन्म उत्सव पर निकाली गई झांकी में रामजी के लीलाओं का अलग-अलग दृष्टांत प्रस्तुत किया गया था। झांकी में मुख्य आकर्षण का केंद्र राम दरबार था। जुलूस में शामिल राम भक्त जय श्री राम ,जय हनुमान का उद्घोष लगा रहे थे।

शोभायात्रा में शामिल राम भक्त पारंपरिक शस्त्रों के साथ उपस्थित थे। शोभायात्रा में श्रीराम सेना के नेतृत्व में आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें शिव पार्वती ,राधा कृष्ण, श्री राम सीता, हनुमान व उनकी सेना का झांकी प्रस्तुत किया गया। रामनवमी को लेकर पूरा शहर राममय बना गया। श्री राम सेना की ओर से शहर के चारों ओर महावीरी पताका लगे होने से खूबसूरती बढ़ गई थी। पूरा शहर मानो भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा था।

शोभायात्रा में इनकी रही मौजूदगी

शोभायात्रा में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव,झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडेय, डॉ संतोष कुमार, श्री राम सेना के संरक्षक अशोक जायसवाल,कामता प्रसाद,कामेश्वर प्रसाद, नीरज जायसवाल,प्रताप जायसवाल,पूर्व मुखिया अजय प्रसाद,आनंद जायसवाल, मनोज कुमार उर्फ मंटू, पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, आशीष अग्रवाल,कमलेश मेहता , मिन्टू कुमार,आशीष कुमार उर्फ सोनू,उमेश कुमार चाहत,मनोज कुमार,अनूप निराला,वीरेंद्र अग्रहरी,संजीत कुमार छोटू, श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर, सचिव ऋतुराज जायसवाल, उपाध्यक्ष नित्यानंद कुमार,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता,अमित जयसवाल, अजीत कुमार केसरी,आशीष कुमार,अनिल मेहता,मनीष गुप्ता, हिमांशु रंजन,जितेंद्र कुमार ठाकुर,सुमित कलवार,राजू मेहता, हिमांशु गुप्ता, सूरज कुमार गुप्ता, शिवम कुमार,उज्जवल अग्रहरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Video thumbnail
गुड फ्राइडे पर बरडीह क्रुस टोंगरी में आस्था से भरा क्रुस रास्ता धार्मिक कार्यक्रम
01:35
Video thumbnail
पालकोट के सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारीरिक योग और बालसभा का आयोजन
01:12
Video thumbnail
रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो
00:54
Video thumbnail
बिशुनपुर प्रखंड के बड़का दोहर आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होती बच्चों की पढ़ाई
01:53
Video thumbnail
विकास माली के होटल विकास इन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी सहित कई घायल
01:07
Video thumbnail
बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन
01:42
Video thumbnail
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरित पशुओं की हुई स्थल जांच, सभी लाभुक संतोषजनक पाए गए
00:57
Video thumbnail
सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की हुई मौत, दो अन्य दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
01:49
Video thumbnail
गुमला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का चौथा चरण सम्पन्न, 48 शिकायतों का त्वरित निष्पादन
01:51
Video thumbnail
गुमला में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन
01:16
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles