---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर को मिली बंधन बैंक की सौगात, छोटे व्यापारियों और किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

On: April 28, 2025 1:43 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर शहरवासियों के लिए वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए बंधन बैंक की पहली शाखा का भव्य शुभारंभ सोमवार को किया गया। बंधन बैंक की नई शाखा का भव्य उद्घाटन जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर और बंधन बैंक के एरिया मैनेजर नवीन सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।

स्थानीय आर्थिक विकास को मिलेगी मजबूती: डीसी

उद्घाटन समारोह के दौरान उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा बंधन बैंक की शाखा का शुभारंभ श्री बंशीधर नगर के आर्थिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे छोटे व्यवसायियों, किसानों, महिलाओं और उद्यमियों को सुलभ बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी आर्थिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा। बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता से न केवल व्यापार में तेजी आएगी, बल्कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आर्थिक समावेशन भी सशक्त होगा। मैं बैंक प्रबंधन को इस पहल के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि बैंक अपनी सेवाओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता का विश्वास अर्जित करेगा।

ग्राहक केंद्रित सेवाओं का वादा : नवीन

बंधन बैंक के एरिया मैनेजर नवीन सिन्हा ने कहा कि बंधन बैंक का उद्देश्य हमेशा से समाज के हर वर्ग को बैंकिंग से जोड़ना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना रहा है। श्री बंशीधर नगर में शाखा की शुरुआत हमारे इस लक्ष्य की दिशा में एक अहम कदम है। हमारा फोकस ग्राहकों को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। विशेष रूप से महिलाओं, छोटे व्यापारियों और स्वरोजगार से जुड़े लोगों के लिए विशेष योजनाएं लाई जाएंगी, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

व्यापक सेवाएं उपलब्ध:

बंधन बैंक की नई शाखा में बचत खाता, चालू खाता, ऋण सुविधा, डिजिटल बैंकिंग, बीमा सेवाएं, फिक्स्ड डिपॉजिट, एटीएम सुविधा समेत विभिन्न आधुनिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बैंक प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि ग्राहक संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और हर ग्राहक को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

इनकी रही मौजूदगी

उद्घाटन के मौके पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा,बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास सिंह,कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा,शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार पांडेय,उप शाखा प्रबंधक मृत्युंजय सरकार, डॉ अभिमन्यु सिंह सोनू, पीयूष जायसवाल, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल,विजय नन्दन सिन्हा,अनिल लाल अग्रवाल,विश्वनाथ जायसवाल, कृष्णा जायसवाल,अमित शुक्ला,डब्लू शुक्ला,क्षेत्रीय प्रबंधक तस्लीमुद्दीन अंसारी,खजांची रानी कविता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश