---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर: नए साल के पहले दिन सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल

On: January 2, 2026 10:47 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता


श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): नववर्ष के पहले दिन, 1 जनवरी को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, श्री बंशीधर नगर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया।


घायलों की पहचान बुद्धि नारायण राम (61 वर्ष), निवासी पिंडरिया; राकेश कुमार (27 वर्ष), ग्राम जंगीपुर; अमरेश विश्वकर्मा (30 वर्ष), निवासी कुष्डंड; निकेश कुमार (22 वर्ष), ग्राम कोल्हूआ; राजबली कुमार (39 वर्ष), ग्राम सनपुरा तथा देवव्रत कुमार (25 वर्ष), निवासी ग्राम अहिपुरवा के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नववर्ष के अवसर पर सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ जाने और तेज रफ्तार के कारण अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हुईं।


पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नववर्ष के दौरान सड़क पर विशेष सावधानी बरतें, यातायात नियमों का पालन करें और तेज गति से वाहन न चलाएं, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now