झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): नववर्ष के पहले दिन, 1 जनवरी को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, श्री बंशीधर नगर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया।
घायलों की पहचान बुद्धि नारायण राम (61 वर्ष), निवासी पिंडरिया; राकेश कुमार (27 वर्ष), ग्राम जंगीपुर; अमरेश विश्वकर्मा (30 वर्ष), निवासी कुष्डंड; निकेश कुमार (22 वर्ष), ग्राम कोल्हूआ; राजबली कुमार (39 वर्ष), ग्राम सनपुरा तथा देवव्रत कुमार (25 वर्ष), निवासी ग्राम अहिपुरवा के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नववर्ष के अवसर पर सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ जाने और तेज रफ्तार के कारण अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हुईं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नववर्ष के दौरान सड़क पर विशेष सावधानी बरतें, यातायात नियमों का पालन करें और तेज गति से वाहन न चलाएं, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।














