जमशेदपुर: सावन मास की प्रथम सोमवारी के शुभ अवसर पर श्री राम सेना के द्वारा दुर्गा मंदिर, पटेलनगर, छोटा गोविंदपुर एवं श्री राम मंदिर, टेल्को में सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सभी शिव भक्तों को निःशुल्क दुग्ध, पुष्प एवं बेलपत्र का वितरण किया गया।
यह सेवा शिविर पूरे सावन के प्रत्येक सोमवार को लगाया जायेगा। उक्त जानकारी श्रीराम सेना के संस्थापक सोनू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने कहा कि इस पुनीत सेवा कार्य को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के मुख्य संरक्षक सह वरिष्ठ समाजसेवी दिग्विजय सिंह, संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, प्रवक्ता अक्षय मिश्रा, संयुक्त महामंत्री जीतू सिंह, बमभोला सिंह, अभय प्रताप सिंह, कल्याण माल, टीपू मिश्रा, वरुण गिरी, विद्या गिरी, सुमित, प्रताप, रावण, विश्वकर्मा यादव, भरत सिंह, अश्विनी, विनय, संजय, करन आदि का विशेष योगदान रहा।