पलामू : चियांकी स्थित 112 बटालियन मुख्यालय में सोमवार की तड़के प्रांजल नाथ सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की खबर से हड़कंप मच गया है। जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है।घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मेदनीनगर स्थित एमएमसीएच भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि वह लंबी छुट्टी से 8 जुलाई को ही लौटा था। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने उसके साथ काम करने वाले जवानों से मौत के कारणों के बारे में पूछताछ किया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है परिवार के लोगों से भी पूछताछ किए जाने की संभावना है।