---Advertisement---

रांची: तालाब में डूबे भाई-बहन, बच्ची की मौत

On: April 9, 2025 10:56 AM
---Advertisement---

रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू में तालाब में डूबने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई। 13 वर्षीय बच्ची अपने भाई के साथ नहाने के लिए तालाब गई थी, इसी दौरान वह डूब गई। 13 वर्षीय बच्ची अपने भाई के साथ घर के पास ही स्थित तालाब में नहाने गई थी। इसी दौरान दोनों भाई- बहन तालाब में डूबने लगे। दोनों के डूबने के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। इसी बीच बच्ची के भाई ने जब छत से देखा की कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है। तब वह दौड़ते हुए तालाब के पास पहुंचा। उसके बाद बच्ची के पिता ने आसपास के लोगों को इकट्ठा और अपनी बेटी को तालाब से निकाला। जिसके बाद सभी लोग बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के तालाब में डूबने की सूचना पर सुखदेव नगर थाने की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची। जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची बच्ची को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया था। तालाब में डूबने की वजह से जिस बच्ची की मौत हुई है उसके पिता दिलीप यादव बस ड्राइवर हैं। हरमू में यह परिवार कई वर्षों से रह रहा है। तालाब में नहाने के लिए सभी भाई-बहन हर रोज जाते थे। लेकिन बुधवार को इतना बड़ा हादसा होने से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now