ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शहर के भवनाथपुर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट सिद्धि नेत्रालय के नए शाखा का उद्घाटन गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात अस्पताल के संचालक डॉ यशवंत कुमार ने गुलदस्ता देकर तथा भगवा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने पूरे अस्पताल का जायजा लिया।

मौके पर विधायक भानू प्रताप शाही कहा कि श्री बंशीधर नगर जैसे छोटे शहर में सिद्धि नेत्रालय की शाखा खुलने से स्थानीय लोगों को आंखों से संबंधित इलाज के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। इस तरह के हॉस्पिटल का यहां आवश्यकता थी। उन्होंने संचालक से हॉस्पिटल में सेवा भाव से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसे व्यवसायिक रुप ना देकर सेवा भाव से कार्य करें ताकि लोगों को इस हॉस्पिटल की सेवा मिल सके। उन्होंने रजिस्टर्ड डॉक्टर से ही ऑपरेशन कराने का भी दिशा निर्देश दिया।

नेत्रालय संचालक डॉ यशवंत यादव बताया कि जांच केंद्र पर मोतियाबिंद, कमजोर नजर, पुतली के रोग, भैंगापन, रेटिना, न्यूरो ऑप्थोलमोलॉजी, पानी आना, रात्रि नेत्र दोष, आंखों में लाली आना, नासूर होना, पलक का कम खुलना, पर्दे की जांच एवं ईलाज नवजात व छोटे बच्चों के नेत्र रोग संबंधी बीमारियों का ईलाज किया जाएगा। अस्पताल में चित्रकूट के आंख के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन से पूर्व गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार चौबे द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराया गया।

मौके पर शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह सोनू, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, युवा समाजसेवी राजा सिंह, मुखिया मूंगा साह,सोनू गुप्ता,शैलेश शुक्ला,विनीत कुमार शरद, भगत दयानंद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *