जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बगान में शुक्रवार रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर हिंसक संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई और पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंचे घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना शुक्रवार रात की है।
बताया जाता है कि जगदीप सिंह की जनवरी माह मे की पीट–पीट कर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था।गोलू नामक युवक अपने एक साथी के साथ कालू बगान को ओर गया था। इसी बीच मारपीट शुरू हो गई और 50–60 की संख्या में युवकों ने गोलू को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. गोलू का साथी मौके से फरार हो गया।