---Advertisement---

सिसई: कुड़ुख भाषा तोलोंग सिकि लिपि सप्ताह दिवस मनाया गया

On: February 13, 2025 2:07 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई प्रखण्ड स्थित शिवनाथपुर पंचायत के  प्रस्तावित कुड़ुख़ उच्च विद्यालय शिवनाथपुर सिसई के स्कूल प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से कुड़ुख़ कत्थ तोलोंग सिकि लिपि सप्ताह दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एजेरना पिण्डा सिसई गुमला के अध्यक्ष श्री धुमा उरांव के द्वारा कार्तिक उरांव के फोटो माल्यार्पण सह आना आदि प्रार्थना के साथ किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के नृत्य मंडली शामिल होकर अपनी परंपरा की खुबसूरती को आख़ाड़ा में प्रस्तुत किये मौके पर प्रस्तावित कुड़ुख़ उच्च विद्यालय शिवनाथपुर के प्रधानाध्यापक श्री सुकरु उरांव ने मैक संचालन करते हुए लोगों के बीच अपनी मातृभाषा को बचाने के लिए सभी लोगों को कुड़ुख़ भाषा पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे। कुँड़ुख़ कत्थ तोलोंग सिकि सप्ताह दिवस में आये अलग अलग स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न मौसमी रागों में कुड़ुख़ उरांव संस्कृति का अख़ड़ा में नृत्य संगीत प्रस्तुत किए।

मौके पर सिसई उतरी जिला परिषद सदस्य श्रीमती बिजय लक्ष्मी कुमारी, सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह,मंगरा उरांव भण्डारा, नरुवा उरांव राँची, पड़हा सदस्य श्री जुब्बी उरांव, दशरथ टाना भगत, बिजय दर्शन मिंज, मंगरा उरांव, बिरसा पहान, बुधराम उरांव, मटकु उरांव, अमर टोप्पो,बंधन उरांव, गंदुर उरांव, कार्तिक उरांव आदिवासी कुँड़ुख़ स्कूल निजमा बघरई टोली के शिक्षक प्रभात उरांव, बुदो उरांव मार्डन पब्लिक कुँड़ुख़ स्कूल मुहगाँव घाघरा के शिव प्रकाश उरांव, कार्तिक उरांव आदिवासी कुँड़ुख़ स्कूल मंगलो अरविंद उरांव, जे टी बिश्रामपुर सिसई के गंगा भगत, कार्तिक उरांव आदिवासी कुँड़ुख़ स्कूल कार्तिक नगर सिसई के शुशिल उरांव,कार्तिक उरांव कुँड़ुख़ स्कूल छारदा के धुमा उरांव वा एतवा उरांव एवं भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now