ख़बर को शेयर करें।

सूर्य ग्रहण 2023: साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लग चुका है ꫰ यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 33 मिनट पर शुरू हुआ है और ये 15 अक्टूबर की मध्य रात्रि 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा ꫰ यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दे रहा है ꫰ यह वलयाकार या कंकड़कृति सूर्य ग्रहण है, जो भारत में नहीं दिखेगा ꫰

यह कोई आम सूर्य ग्रहण नहीं है बल्कि बहुत खास है ꫰ इसकी खासियत यह है कि इसमें चांद पृथ्वी से सबसे दूर होगा ꫰ इस ग्रहण को सबसे खास बनाती है वो ये कि इसमें एक ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जो संयोग से बनता है ꫰

यह ग्रहण भले ही भारत में दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन यह कई मायनों में खास बताया जा रहा है ꫰ यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लग रहा है ꫰ ये एक वलयाकार ग्रहण है जो देखने में आग के गोले जैसा नजर आ रहा है, जिस वजह से इसे रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) कहा गया है ꫰ नासा (NASA) के अनुसार, यह अमेरिका समेत कुछ देशों में ही दिखाई दे रहा है ꫰

सूर्य ग्रहण का एक दुर्लभ ‘रिंग ऑफ फायर’ के रूप में पूरे उत्तरी अमेरिका से लेकर अफ्रीका के भी कुछ जगहों पर दिखाई देगा ꫰ इसे पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक और आर्कटिक जैसे देशों में देखा जाएगा ꫰

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *