---Advertisement---

बेटे ने की मां की कुल्हाड़ी से हत्या… फिर शव के पास बैठ गाने लगा गाना

On: August 27, 2025 12:10 PM
---Advertisement---

जशपुर (छत्तीसगढ़): जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान गुला बाई के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बेटा जीत राम यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

देर शाम घटी वारदात

पुलिस के अनुसार घटना रविवार देर शाम की है। गुला बाई अपने घर में रोजमर्रा का काम कर रही थीं। इसी दौरान अचानक उसका बेटा जीत राम वहां पहुंचा और उसने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते गुला बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हत्या के बाद गाने गाने लगा आरोपी

इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी का व्यवहार और भी चौंकाने वाला रहा। ग्रामीणों ने बताया कि मां की हत्या करने के बाद जीत राम घटनास्थल पर ही बैठकर गाना गुनगुनाने लगा। उसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो उसे अपने कृत्य का कोई पछतावा ही नहीं है।

मानसिक स्थिति पर सवाल

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी लंबे समय से अजीबोगरीब हरकतें करता था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती थी। पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच के बाद माना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं प्रतीत होती। हालांकि हत्या की असली वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में लेकर थाने लाया गया।

कुनकुरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि परिवार में कोई विवाद था या आरोपी पहले से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था।

ग्रामीणों में दहशत

गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गुला बाई शांत और मेहनती महिला थीं। किसी ने नहीं सोचा था कि उनका बेटा ही उनकी मौत का कारण बनेगा। लोग आरोपी को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यदि समय रहते आरोपी का इलाज कराया गया होता तो शायद यह दर्दनाक घटना टल सकती थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झीरम घाटी से ताड़मेटला तक… खूनी वारदातों की साजिशकर्ता सुजाता ने किया सरेंडर, 1 करोड़ का था इनाम… जानें इसकी क्राइम कुंडली

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर; हथियार-गोला-बारूद बरामद

गरियाबंद में बड़ा नक्सल एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया

छत्तीसगढ़: कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर; हथियार बरामद

दूसरी कक्षा की छात्रा को शिक्षिका ने 100 बार कराई उठक-बैठक, पैरों के मसल्स क्रैक; इलाज जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, IED ब्लास्ट में DRG का एक जवान शहीद; 3 घायल