चेन्नई:- तमिल फिल्म इंडस्ट्री से दुखभरी खबर आ रही है। एक्टर डेनियल बालाजी की 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। एक्टर का निधन शुक्रवार 29 मार्च को चेन्नई में हुआ है। एक्टर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एक्टर को चेन्नई के कोट्टिवकम अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। एक्टर का इलाज के दौरान निधन हो गया।