झारखंड वार्ता
क्रिकेट न्यूज:- क्रिकेट जगत में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच का प्रतिद्वंदिता किसी से छिपी नहीं है। जब भी दोनों के बीच मुकाबले होते है कुछ न कुछ अजीब रेस्पोंस आते है। कभी नागिन डांस तो कभी कुछ और ही, इस बार विश्व कप में जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया है तो श्रीलंकन टीम के खिलाड़ियों ने मैच के बाद बांग्लादेश से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया है। मैच का मुख्य मुद्दा एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट आउट था। मैथ्यूज को पहली गेंद का सामना करने के लिए तैयार होने में समय लगने के कारण टाइम आउट पर आउट कर दिया गया। इस तरह वह टाइम आउट करार दिए जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इसके बाद पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। हालांकि, मैच के अंत में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से परंपरागत रूप से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और दूसरी दिशा में चले गए।
