---Advertisement---

गोवा:लैराई ‘जात्रा’के दौरान मची भगदड़,7 की मौत,30 घायल

On: May 3, 2025 6:54 AM
---Advertisement---

गोवा: शिरगांव में श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान शुक्रवार रात भगदड़ मचने के कारण सात लोगों की मौत की खबर है। जबकि ढाई दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन फानन में गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। घायलों में एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक लैराई ‘जात्रा’ में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। भारी भीड़ होने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिर स्थिति बिगड़ी और भगदड़ मच गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही सीएम प्रमोद सावंत स्थिति का जायजा लेने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाकात की उनके इलाज की जानकारी ली। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

जानिए क्या है लैराई ‘जात्रा’

बता दें कि लैराई देवी एक पूजनीय हिंदू देवी हैं, जिनकी पूजा मुख्य रूप से गोवा में की जाती है। खासकर दक्षिण गोवा के शिरोडा गांव में। लैराई देवी को समर्पित मंदिर स्थानीय लोगों और आस-पास के इलाकों के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र है। लैराई देवी ‘जात्रा’ को शिरगांव ‘जात्रा’ के नाम से भी जाना जाता है। यह गोवा का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक त्यौहार है, जो हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र माह में होती है। यह यात्रा कई दिनों तक होती है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सिद्धि पाने के चक्कर में कब्र खोदकर काट लिया गुरू का सिर, इलाके में मची दहशत

नहीं मिल रहा जीएसटी कटौती का लाभ तो सरकार ने जारी की टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर करें तुरंत कंप्लेंन

उत्तराखंड: काशीपुर में बिना अनुमति आई लव मोहम्मद जुलूस,पुलिस पर हमला व उपद्रव में एक्शन,मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार

बिहार चुनाव से पूर्व EC का फिर बड़ा एक्शन,474 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म! जानें क्यों

गैंगस्टरों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की 58 ठिकानों पर रेड,50 लाख कैश, बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो,1.25 किलो सोना,चार पिस्तौल जप्त

प०बंगाल: वीरभूम में शिक्षक ने छात्रा को तीन टुकड़ों में काटा,रेप की आशंका,सनसनी