रांची: प्रदेश की राजधानी रांची एक बार फिर गुरुवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया। कांके थाना क्षेत्र में विवाद में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में जमीन कारोबारी अवधेश यादव को सात गोलियां लगी हुई है। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घात लगाए अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि अवधेश यादव अपने एक मित्र के साथ जमीन विवाद के मामले को सुलझाने के लिए घर से बाहर निकला था। जैसे ही वह कांके ब्लॉक चौक के पास पहुंचा, पहले से ही घात लगाए दो अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालने में लगी हुई है।
बता दें कि इसके पूर्व दलादली चौक पर माकपा के युवा नेता सुभाष मुंडा के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में उनकी मौत हो गई थी इसके बाद भारी बवाल हुआ था। आदिवासी संगठनों ने बंद भी बुलाया था। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया गया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में लोगों के भारी विरोध के बाद कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।