आंध्रप्रदेश:- लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां कंडोम को प्रचार के उपकरण के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां अपने पार्टी के प्रतीक चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट लोगों के बीच बांट रही हैं। सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) और प्रमुख विपक्षी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) अपने-अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों के बीच प्रचार के लिए इस अजीबो-गरीब तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों पार्टियां, प्रचार के इस तरीके को लेकर एक दूसरे पर सवाल उठा रहीं हैं। दोनों पार्टियों के द्वारा प्रतीक चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट बांटे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग मज़ाक बना रहे हैं तो कुछ चिंता व्यक्त कर रहे हैं।