रांची: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रांची के लोक भवन स्थित बिरसा मंडपम में आयोजित महा रक्तदान शिविर में वाई.बी.एन. यूनिवर्सिटी, रांची ने सक्रिय सहभागिता निभाई। विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक के नेतृत्व में 30 छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय सेवा का परिचय दिया।
यह महा रक्तदान शिविर युवाओं को सेवा भावना से जोड़ने और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। शिविर राज्य के विभिन्न ब्लड बैंकों को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध हुआ।

वाई.बी.एन. यूनिवर्सिटी के एनएसएस समन्वयक ने छात्रों को प्रेरित कर इस पुनीत कार्य के लिए तैयार किया। रक्तदान करने वाले 30 छात्रों ने न केवल जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी रक्त उपलब्ध कराया, बल्कि अन्य युवाओं को भी आगे आकर इस सेवा कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यह पहल झारखंड के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक चेतना का उत्कृष्ट उदाहरण है।













