शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस 128 वीं मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, ओम, मां शारदे व सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक व अभिभावक देव कुमार व नीतू देवी ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि नेता जी में देश प्रेम और साहस कूट कूट कर भरा हुआ था, कम समय में ही देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिए। उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर युवकों में नया उत्साह कर दिए।
