रांची: YBN विश्वविद्यालय, नामकुम परिसर में आज तेरापंथ युवक परिषद, सेवासदन रांची और YBN विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंद रोगियों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
ड्राइव का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे हुआ और यह शाम 5:00 बजे तक चला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि YBN विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. रामजी यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवासदन सहित कई स्थानीय संगठनों का विशेष सहयोग रहा।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रक्तदान हेतु सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रशिक्षित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत रक्त संग्रहण किया।
अभियान में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उल्लेखनीय है कि YBN विश्वविद्यालय के कुल 32 विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर YBN विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. रामजी यादव ने कहा, “रक्तदान एक महान दान है, जो जीवन बचा सकता है। यह देखकर गर्व होता है कि युवाओं ने इस सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने में उत्साह दिखाया।”
वहीं, विश्वविद्यालय की चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अंकिता यादव ने कहा, “रक्तदान महादान है और यह केवल एक सेवा ही नहीं बल्कि समाज के प्रति कर्तव्य भी है। YBN विश्वविद्यालय ऐसे अभियानों के माध्यम से युवाओं में मानवीय मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।”
कार्यक्रम के समापन पर तेरापंथ युवक परिषद, रांची ने YBN विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के संयुक्त सामाजिक अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया।
YBN विश्वविद्यालय में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का सफल आयोजन

