जमशेदपुर: पिछले दो दिनों से बारिश न होने के कारण जमशेदपुर में भी फिर से एक बार भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी से लोग त्रस्त हैं। इसी बीच परसूडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शाम बिजली की आंख मिचौली जारी है। लगभग 8:00 बजे बिजली कटी थी और तकरीबन 9:00 बजे आई। फिर जब लोग सोने को चले 11:00 बजे तो बिजली गुल है उमस फूल है।
खास कर आज सावन के सोमवारी भी है कई लोगों ने व्रत भी रखा है और व्रत धारी भारी मुश्किल में हैं। लोगों में आक्रोश है।