एजेंसी: पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकियों के द्वारा कायराना हरकत करते हुए पिछले अप्रैल माह में सेना के वाहन पर हमला कर दिया गया था जिससे उसमें आग लग गई थी और 5 जवान शहीद हो गए थे इसके अलावा आतंकी लगातार कायराना हरकत को अंजाम दे रहे थे। जिसके जवाब में और कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने की दिशा में भारतीय सेना ने पिछले दिनों दो बड़े ऑपरेशन किए हैं। इस दौरान भारतीय जवानों ने पराक्रम दिखाते हुए PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में छिपे बैठे 15 PAFF आतंकियों को मार दिया है।
Reports : #IndianArmy has killed 15 PAFF terrorists in two separate operations inside PoK on June 16 & 24.#IADN pic.twitter.com/TEuBvqqAy7
— Indian Aerospace Defence News – IADN (@NewsIADN) June 27, 2023