---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज, सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने पर होगी टीम इंडिया की नजर

On: June 22, 2024 6:16 AM
---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। बता दें, दोनों टीमों का सुपर-8 राउंड में ये दूसरा मैच होगा। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त थी। वहीं, बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

पिच रिपोर्ट

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच की बात करें, तो बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगा। यहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 4 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं सिर्फ 2 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच को जीत सकी है।

संभावित एकादश

भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, जाकिर अली, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now