T20 World Cup, IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। बता दें, दोनों टीमों का सुपर-8 राउंड में ये दूसरा मैच होगा। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त थी। वहीं, बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
पिच रिपोर्ट
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच की बात करें, तो बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगा। यहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 4 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं सिर्फ 2 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच को जीत सकी है।