---Advertisement---

T20 World Cup IND vs USA: भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराया, जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-8 का कटाया टिकट

On: June 12, 2024 7:38 PM
---Advertisement---

T20 World Cup IND vs USA: भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूएसए को 110 के स्कोर पर रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा (3) और विराट कोहली (0) सस्ते में आउट हो गए। वहीं ऋषभ पंत 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (50*) और शिवम दुबे (31*) ने शानदार पारी खेलकर भारत को ये जीत दिलाई। भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 15 जून को कनाडा के साथ खेलेगा।

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किए। इस शानदार गेंदबाजी के लिए अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 2 विकेट झटके। इस तरह अमेरिका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार तीन जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-8 चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ग्रुप ए में 6 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है। वहीं पाकिस्तान की सुपर-8 में जाने की उम्मीद बरकरार है। पाकिस्तान टीम को अगर अगले चरण में जाना है तो अपना अगला मैच आयरलैंड से बड़े अंतर से जीतना होगा। इसी के साथ यह भी उम्मीद करनी होगी कि यूएसए अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में आयरलैंड से हार जाए।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now