---Advertisement---

चतरा:4 दिन से लापता सोनू का शव तालाब में मिला,लाश के साथ टंडवा सिमरिया मार्ग तेलयाडीह में जाम

On: March 17, 2025 3:38 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: होली की छुट्टियों में गांव आए छात्र जो कि पिछले 4 दिनों से रहस्य में ढंग से लापता था उसका शव हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में कनहरी पहाड़ के पास एक चेक डैम में मिलने से सनसनी फैल गई है।

मृतक की पहचान चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल तेलियाडीह गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है।सोनू कुमार अपने शैक्षणिक दस्तावेजों से संबंधित कार्य के लिए हजारीबाग आया था।

परिजनों का कहना है कि वह किसी भी तरह की परेशानी में नहीं था। उन्होंने इस घटना को हत्या का मामला बताया है।सोनू कुमार हिरामन साहू का एकलौता पुत्र था, जो पिछले चार दिनों से लापता था।इस घटना के विरोध हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को शव के साथ टंडवा सिमरिया रोड को तेलयाडीह में तीन घंटे तक रोड जाम रखा।

बताया जा रहा है कि उसके शरीर में तेजाब डाला हुआ था। वही मृतक युवक सोनू के पिता ने अपने गोतिया पर जमीनी रंजिश मे बेटे की हत्या करने की आशंका जताई है।

कोर्रा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा।

पुलिस इस मामले को हत्या और हादसे में दोनों दृष्टिकोण से देख रही है। घटनास्थल की जांच की जा रही है। पुलिस सोनू के फोन रिकॉर्ड और कॉल डिटेल्स की जांच करेगी। उसके अंतिम समय में संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन जानना चाहते हैं कि आखिर उनका बेटा वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत के पीछे किसका हाथ है। उन्होंने पुलिस से दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक बारहवीं का इंटर साइंस कालेज हजारीबाग का छात्र था जो इंटरमीडिएट की परीक्षा लिखकर होली मनाने अपने मिश्रौल-तेलियाडीह स्थित घर पर आया हुआ था।परिजनों के अनुसार वह होली के पूर्व हजारीबाग में छूटे सर्टिफिकेट को लाने की बात अपनी मां को कहकर घर से निकला। जिसके बाद से वह लापता हो गया। इस बीच परिवार वालों ने टंडवा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा खोजबीन की गुहार लगाई। घटना के चौथे दिन रविवार की देर रात हजारीबाग के कोर्रा पलिस ने उसके शव हजारीबाग के कोर्रा पुलिस ने उसके शव को बरामद किया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें