जमशेदपुर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टाटा स्टील के संस्थापक श्री जमशेदजी नसरवान जी टाटा के संस्थापक दिवस 3 मार्च को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा विशाल रक्तदान का आयोजन किया जायेगा।
बता दें कि जहां हर वर्ष रक्तदाताओं की संख्या बढ़ाकर जमशेदपुर में एक नया कीर्तिमान हासिल करता है।
इस प्रकार रक्तदान शिविर को और ऐतिहासिक और सफल बनाने लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर लखनपाल सिंह ने शहर वासियों से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में 3 मार्च को टाटा मोटर्स यूनियन कार्यालय में पहुंच कर रक्तदान करे और 3मार्च शाम।को ही शहर वासी अपने अपने घरों में एक दिया (दीपक) एक श्री टाटा जी के नाम से जरूर जलाकर हमारे संस्थापक श्री जमशेद जी टाटा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे।