---Advertisement---

इंग्लैंड के खिलाफ शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, निजी कारणों से कोहली फिर बाहर

On: February 11, 2024 6:35 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

IND vs ENG:- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने England के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिये शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) व्यक्तिगत कारणों से बाकी बचे तीन मैचों से भी बाहर हो गए हैं।
कोहली पहले दो मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की भागीदारी BCCI मेडिकल टीम से Fitness मंजूरी मिलने के बाद ही निश्चित होगी।
तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा।

बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now