---Advertisement---

मझिआंव: राधाकृष्ण मंदिर के समीप सड़क पर जलजमाव की समस्या का हुआ अस्थाई समाधान, नाली के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं

On: August 21, 2024 1:17 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप मुख्य सड़क से सटे मुहल्ले में पिछले कई दिनों से बरसात का पानी घर के अगल-बगल एवं पीसीसी सड़क पर ढाई से 3 फीट तक गहराई जल जमाव की समस्या विकराल हो गई थी। जिसकी वजह से लोगों को घर से निकलना दुर्लभ हो गया था और साथ ही राधा कृष्ण मंदिर जाने वाले श्रद्धालु एवं सुबह शाम इस पीसीसी पथ से कोचिंग संस्थान और स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को आने-जाने में बदबू दे रही गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा था।

इधर नपं क्षेत्र के कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी के पहल पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार अपने विभागीय अभियंता के साथ जल जमाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात बुधवार को अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्यवाहक अध्यक्ष सुमित्रा देवी की उपस्थिति में सड़क के किनारे जेसीबी के माध्यम से पानी निकासी के लिए गड्ढा खुदवा कर पाइप भिजवाई। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

बताते चले कि अगर कुछ दिन और रह जाता तो डायरिया फैलने के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता। जिससे लोग ग्रसित हो जाते। इधर मुहल्ले वासियों के साथ-साथ प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि जब तक स्थाई नाली की व्यवस्था नहीं की जाती तो आने वाले दिनों में स्थिति यथावत रह सकती है। इधर नपं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मुहल्ले वासियों के लिए स्थाई मुख्य पथ के बगल से पानी निकासी को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को विभागीय पत्र भेजा गया है। जिसे स्वीकृत मिलते ही मुहल्ले की जल जमाव एवं नाली की पानी की निकासी के लिए समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

इस मौके पर नपं कर्मी राकेश श्रीवास्तव, विष्णुदेव तिवारी, संतु चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now