जमशेदपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर खासमहल के 5 दुकानों का निकला टेंडर। जमशेदपुर के प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मेन रोड की तरफ 5 दुकानों का टेंडर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा निकाला गया है।जिसकी ज्ञापांक संख्या 1111 दिनांक 17/7/23 को निकाला गया है। यह टेंडर अवधि जुलाई 2023 से जुलाई 2026 तक के लिए निकाला गया है।
जिन जरूरतमंदों को इन दुकानों की आवश्यकता है। वह बाइक 2023 से 19 जुलाई 2023 तक 12:30 प्रखंड कार्यालय में देख कर जमा कर सकते हैं।एक सूचना पत्र अपने कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगाया गया है। जिसमें कहा गया है कि निर्धारित आवेदन पत्र पर शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकता है आवेदन शुल्क पत्र लेने का 1000 रुपैया है जिसे 10% डिमांड ड्राफ्ट बैंक चेक प्रखंड विकास पदाधिकारी जमशेदपुर खासमहाल के नाम से दे होगा आवेदन भरकर 21 जुलाई 2023 तक अपहरण 3:00 बजे तक कार्यालय अवधि में जमा किया जाएगा इस समय वधि के उपरांत समर्पित किए जा रहे आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जा सकता बिना कारण बताए निविदा को स्थगित या रद्द करने का अधिकार रहेगा! जानकारी के लिए प्रखंड विकास कार्यालय से संपर्क करे